Wednesday, September 11, 2024

Bihar Smart Electricity Meter Recharge करें घर बैठे अब अपने मोबाइल से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Smart Electricity Meter Recharge : बिहार के हर गांव और शहर में स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटर लगने शुरू हो चुके हैं। बिहार की कुछ जिलों में लगभग सभी घरों में स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटर लग गया है। धीरे-धीरे यह आपके घर तक भी पहुंच जाएगा। अगर स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटर रिचार्ज घर बैठे बिना किसी परेशानी के करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

बिहार सरकार की ओर से बिहार के प्रत्येक घर में स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटर लगाने का आदेश जारी किया गया है। जिनके घर में या मीटर लगा चुका है उन्हें रिचार्ज करने की सही तरीका नहीं पता होने के कारण उनको दुकानों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इन्हीं परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपको Bihar Smart Electricity Meter Recharge करने के कई तरीके बताने जा रहे हैं। इसलिए आप यहां बताई गई सभी स्टेप को सावधानीपूर्वक फॉलो करते जाएं। आप आसानी से अपने स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटर का रिचार्ज कर पाएंगे।

इन्हें भी पढ़े :  How to Pay LIC Premium Online, LIC प्रीमियम ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

Bihar Smart Electricity Meter Recharge

Organization NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD, (NBPSCL) GOVERNMENT OF BIHAR
Name of Post Bihar Smart Electricity Meter Recharge
Recharge method Mobile App
App Name Bihar Sugam Smart Meter
Category  Smart Electricity Meter Recharge 
App Links  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mysugam.nbpdcl

Bihar Smart Electricity Meter Recharge करें घर बैठे अब अपने मोबाइल से

1. Bihar Sugam Smart Meter : बिहार सरकार द्वारा लांच किया गया बिहार सम स्मार्ट मीटर ऐप के जरिए आप अपनी इलेक्ट्रिसिटी बिल और इससे संबंधित कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ में अपने स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटर का रिचार्ज भी कर सकते हैं। बिहार सम स्मार्ट मीटर ऐप में रिचार्ज करने के दो तरीके हैं (क) होम पेज पर रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक कर (ख) बिना अकाउंट क्विक रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक कर

इन्हें भी पढ़े :  Online Paise Kaise Kamaye: घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के 10 आसान तरीके

(क) जब आपके घर में स्मार्ट मीटर लगाया जाता है तब आपको Bihar Sugam Smart Meter अप से स्मार्ट इलेक्ट्रिक रिचार्ज मीटर को कनेक्ट कर दिया जाता है। जिसमें आप इलेक्ट्रिसिटी बिल से संबंधित सभी जानकारी चेक कर सकते हैं साथ में आपको होम पेज पर ही रिचार्ज का ऑप्शन मिल जाता है।

  1. अप खोलकर रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. अब अमाउंट डालकर प्रोसीड पर क्लिक करें।
  3. पहले ऑप्शन को सेलेक्ट कर प्रोसीड पर क्लिक करें।
  4. अब पेमेंट के मेथड मेथड सेलेक्ट कर पेमेंट करें

(ख) ऐप इंस्टॉल कर बिना लॉगिन किए भी आप Bihar Smart Electricity Meter Recharge कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • ऐप को ओपन कर नीचे दिए quick recharge ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपना कंजूमर नंबर और अमाउंट सिलेक्ट कर प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • पहला ऑप्शन सेलेक्ट कर प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • अब अपने पेमेंट का मेथड सेलेक्ट कर पेमेंट करें।
इन्हें भी पढ़े :  How to Pay LIC Premium Online, LIC प्रीमियम ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

ऊपर बताया गया इन दोनों मैटर का उपयोग करके अब आप घर बैठे ही अपने स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर का रिचार्ज कर सकते हैं। यहां पर हमने आपको Bihar Sugam Smart Meter अप से अपने स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटर रिचार्ज करने के सबसे आसान तरीका बता दिए हैं। इसके अतिरिक्त अगर आपको डिजिटल इलेक्ट्रिसिटी मी का रिचार्ज करने में परेशानी आती है तो आप हेल्पलाइन नंबर 1299 पर कॉल कर सकते हैं।

इस नंबर पर कॉल करने के बाद एक व्यक्ति आपके घर पर आकर मीटर की संपूर्ण जानकारी देते हुए रिचार्ज करने की विधि बताएंगे। अगर इसके अलावा आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो हमें Telangana चैनल से ज्वाइन कर सकते हैं।

Pankaj Kumar
My name is Pankaj Kumar. I am the owner of news4hindi.com website. I have been working in the field of website development and blogging for 5 years. Be it website development or blogging, we have tried to provide better facilities and information to the customer in both the mediums. Our team tries to deliver news from the country and the world with their hard work and dedication. We need your support.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon