Thursday, September 19, 2024

CTET Exam Postponed 2024: सीटेट परीक्षा हो सकता है रद्द, 30 फर्जी स्टूडेंट और परीक्षा केंद्र पर धांधली

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CTET Exam Postponed 2024: सीटेट परीक्षा हो सकता है रद्द, 30 फर्जी स्टूडेंट और परीक्षा केंद्र पर धांधली : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार 7 जुलाई 2024 को किया गया था। विभिन्न केदो पर आयोजित इस परीक्षा में 30 फर्जी स्टूडेंट पकड़े गए हैं। न्यूज़ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई केंद्रों पर धांधली भी देखने को मिला है। यह 30 फर्जी स्टूडेंट दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। जिनमें से पांच महिला अभ्यर्थी शामिल है। राज्य के 16 जिलों में रविवार 7 जुलाई को सीटेट परीक्षा का आयोजन किया गया पटना जिले में बायोमेट्रिक जांच में 10 फर्जी अभ्यर्थी पाए गए इनमें बिहटा के पांच करोल में एक खगौल एक, मनेर तीन और दानापुर के एक को हिरासत में लिया गया है।

सारण में दूसरे के नाम से दे रहा है परीक्षार्थी में तीन केंद्रों पर महिला साहित्य चार स्टूडेंट को पकड़ा गया। लहरिया सराय दरभंगा के चार परीक्षा केदो में 10 फर्जी भारतीयों की गिरफ्तार किया गया में 8 पुरुष और दो महिला अभ्यर्थी शामिल है। साथिया गोपालगंज में दो सेंटर पर दो अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर भारत में के दर्ज कराएगी।

इन्हें भी पढ़े :  UGC NET Exam 2024 Cancelled: 18 जून को आयोजित परीक्षा रद्द, फिर से ली जाएगी परीक्षा

कुछ फर्जी अभ्यर्थियों के नाम सामने आए

इसी तरह गोपालगंज में दो सेंटर से दो अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर प्राथमिक दर्ज की गई। पिंकी कुमारी की गिरफ्तारी से पब्लिक स्कूल और शिवानंद की गिरफ्तारी श्री भारतीय स्कूल चैनपट्टी से किया गया है। ऐसे ही ब्रिटिश पब्लिक स्कूल में आयोजित मीनापुर के दो सीटेट परीक्षा में उपस्थित मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। बुनियाद गंज थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव निवासी रवि कुमार मौजूद था। केंद्रीय विद्यालय गठरी बेगूसराय के एक फर्जी अभ्यर्थी दूसरी पहली परीक्षा में शामिल था जिसे हिरासत में लिया। वह जिसके बदले परीक्षा देने आया था उसे भी विरासत में ले लिया गया है दोनों भागलपुर जिले के।

CTET July Answer Key 2024 Download: Click Here

पटना में रोहतास, पूर्णिया और मुंगेर से फर्ज अभ्यर्थी पहुंचे थे। पटना जिले के विभिन्न सेंट्रो से सीटेट परीक्षा के दौरान पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी पूर्णिया मुंगेर रोहतास जिले के रहने वाले हैं। आरडीसी कैंपस में स्थित फाउंडेशन एकेडमी स्कूल में रोहतास निवासी राजकुमार उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी अखिलेश यादव की जगह परीक्षा दे रहा था। उसने अखिलेश के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया। मनेर थाना क्षेत्र के शेखपुरा स्थित द गार्डन इंटरनेशनल स्कूल के तीन अभ्यर्थी को पकड़ा गया। मुंगेर जिले की पूजा कुमारी की जगह उसकी बहन रेखा कुमारी परीक्षा दे रही थी ऐसे ही कई सारे मामले सामने आए हैं जिनमें कोई अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इन्हें भी पढ़े :  UGC NET Exam 2024 Postponed: क्या यूजीसी नेट परीक्षा होगा रद्द, ऑफिशल नोटिस जारी

भागलपुर 10000 एडवांस लेकर बैठा फर्जी अभ्यर्थी

भागलपुर में सीटेट परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों ने सारे हदें पर कर दी। सीटेट में पास करने वाले गिरोह का सदस्य रविवार को भागलपुर के एसएम कॉलेज केंद्र पर पकड़ा गया। केंद्र अधीक्षक डॉक्टर मुकेश कुमार सिंह न्यू से जोगासर पुलिस के हवाले कर दिया वह सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दूधवाला निवासी रोशन कुमार राज है। नवगछिया के झावेरी कुमारी के बदले परीक्षा दे रहा था पूछताछ के दौरान उसने बताया कि दूसरे के बदले परीक्षा में बैठने का ₹25000 मिलते हैं। ₹10000 उसने एडवांस के रूप में लिए थे ₹5000 परीक्षा देने के और ₹10000 परीक्षा पास करने के बाद का सौदा हुआ।

इन्हें भी पढ़े :  Bihar Police Exam Date Postponed: कांस्टेबल परीक्षा की डेट रद्द, इस तारीख को नहीं होगी परीक्षा

CTET Exam Postponed 2024 सीटेट परीक्षा हो सकती है रद्द

सीटेट परीक्षा 2024 जो 7 जुलाई को आयोजित किया गया था इन विभिन्न केदो पर हुए फर्जी को देखते हुए बहुत ही जल परीक्षा रद्द करने की घोषणा की जा सकती है। हालांकि परीक्षा के तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। फिलहाल जिन छात्रों द्वारा सीटेट परीक्षा 2024 में धांधलीय किए गए हैं उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन सीटेट परीक्षा में जेनुइन तरीके से बैठे अभ्यर्थी इस धांधली को लेकर कोई सवाल नहीं उठाए हैं।

Join Telegram Group for More Update : Click Here

Pankaj Kumar
My name is Pankaj Kumar. I am the owner of news4hindi.com website. I have been working in the field of website development and blogging for 5 years. Be it website development or blogging, we have tried to provide better facilities and information to the customer in both the mediums. Our team tries to deliver news from the country and the world with their hard work and dedication. We need your support.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon