मोबाइल के दुनिया के सबसे सस्ती और दमदार फोन बनाने वाली कंपनी infinix ने अपना नया पोर्टफोलियो Note 40 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

जिसमें 512 जीबी रैम और 7020 चिपसेट के साथ और बहुत कुछ दिया जाएगा।

इस फोन में वायरलेस चार्जिंग 15W दिया गया है कम कीमत में या फोन अब तक का सबसे दमदार, बेस्ट लुक और नया स्मार्टफोन है।

Android 14 पर आधारित इस फोन में 6.78 इंच का अमोलेड डिस्पले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080p का है।

नोट 40 5G के सीरीज का यह फोन नेवला नोट 40 की बॉडी से बना है जिसमें प्रोसेसर डाइमेंशन 7020 चिपसेट दिया गया है।

फोन के पीछे की तरफ 108 एमपी का मुख्य कैमरा और सेल्फी के लिए 32 एमपी का कैमरा सेंसर दिया गया है।

Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन को चलाने के लिए इंफिनिक्स कंपनी 5000 Amh की बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 33W चार्ज दिया गया है।

इस फोन को तीन कलर में लॉन्च किया जा रहा है ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन। फोन में आपको 12gb तक राम और 512GB तक का स्टोरेज दिया गया है

इंफिनिक्स का यह फोन अब तक लांच हुए सीरीज के सभी फोन से सस्ता 13999/- तक हो सकती है।

बात करते हैं इस फोन के लॉन्च डेट की तो अब ज्यादा दूर नहीं या फोन कल के डेट यानी की 23 से 25 मई  2024 के बीच लॉन्च किया जाएगा।