भारतीय सरफा बजार में सोने चांदी का रेट प्रतिदिन बदलता रहता है।

भारत में सोने चांदी के आभूषण पहनना काफी उच्च स्तर का माना जाता है। जिसके कारण प्रतिदिन सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी महिलाएं करती रहती है।

भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले दो दिनों में सोने चांदी के भाव में काफी उछाल देखा गया है।

इसके बाद सोना अब 76000 में प्रतीक 10 ग्राम के पर है वहीं चांदी का भाव 93 हजार रुपए प्रति किलो से अधिक पहुंच गई है।

999 शुद्धता वाला 24 काह 10 ग्राम सोने की कीमत 7622 और 999 शुद्धता वाला चांदी की कीमत 93244 प्रति किलो है।

आपको बता दी कि यहां सोना चांदी की कीमत बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के बताया गया है।

सोने चांदी के आधिकारिक वेबसाइट ई बाजार rates.com के मुताबिक आज 995 प्रतिशत शुद्धता वाला 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 76925 है।

अगर हम 999 प्रतिशत शुद्धता वाला चांदी की कीमत की बात करें तो 93244 रुपए प्रति किलो हो गया है।

अगर आप सोने चांदी के प्रतिदिन के रेट अपने शहर में जानना चाहते हैं तो 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर जान सकते हैं।