Thursday, July 25, 2024

NEET 2024 Cut off: जाने Safe Score कितना है, आप सेलेक्ट हुए या नहीं

NEET 2024 Cut off: जाने Safe Score कितना है, आप सेलेक्ट हुए या नहीं : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही NEET 2024 का रिजल्ट और कट ऑफ जारी करेगा। मेडिकल प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए एक उम्मीदवार को न्यूनतम अंक NEET 2024 Cut off प्राप्त करना होता है। पिछले साल 2023 में सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए कट ऑफ 720 से 137, SC/ST और OBC वर्ग के लिए स्कोर 136 से 107 था, सामान्य फ वर्ग के लिए 136 से 121 था, SC/ST और OBC – PH के उम्मीदवार के लिए 120 से 107 था।

NEET 2024 परीक्षा के समाप्त होने के के बाद लोकप्रिय नीत कोचिंग संस्थान आकाश, एलन कोटा श्री चैतन्य, अनअकैडमी, और फिजिक्स वाला के द्वारा नीट कैटिगरी वाइज कट ऑफ क्वालीफाइंग मार्क्स और सेफ स्कोर संबंधित जानकारी जारी की गई है। अगर आप NEET 2024 Cut off सेफ स्कोर जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

NEET Cut Off 2024 Factor

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवार के लिए नीट कट ऑफ कोई फैक्टर पर निर्भर करता है। लेकिन मुख्य रूप से नीट कट ऑफ 2024 दो चीजों पर निर्भर करेगा। प्रवेश कट ऑफ और योग्यता कट ऑफ। पिछले साल की प्रवेश कट ऑफ 720 थी जबकि योग्यता कट मात्र 137 थी। NEET 2024 Cut Off सेफ स्कोर की बात कर तो मुख्य रूप से छात्रों की संख्या, मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या और परीक्षा के स्तर पर निर्भर करता है। जिसे आप नीचे के तालिका से समझा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े :  UGC NET Cut off 2024: देखें Safe स्कोर कितने नंबर वाले का होगा सिलेक्शन
Year No. Of Students Paper Leave
2022 18.7 L Moderate
2023 20.L Easy
2024 24+L Moderate

इसके अतिरिक्त मेडिकल प्रवेश परीक्षा में छात्रों की संख्या और सीट भी काफी मायने रखती हैं। अगर हम पिछले 3 साल का रिपोर्ट देखें तो साल दर साल उम्मीदवार की संख्या बढ़ती गई है और इसी के अनुसार कट ऑफ में भी बढ़ोतरी देखी गई है। जैसे नीट 2022 में लगभग 18 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे जिसका कट ऑफ न्यूनतम 423 से 507 के बीच रहा था। नीट 2023 में 20 लाख 87000 कैंडिडेट एग्जाम में शामिल हुए थे जिसका कट ऑफ न्यूनतम 445 से 610 के बीच रहा था। इस साल नीट 2024 तो इस साल 24 लाख कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए हैं। एक्सपेक्टेड कट ऑफ 450 से लेकर 620 के बीच में रह सकती है। श्रीनिवास कट ऑफ नीचे देख सकते हैं।

NEET 2023 Cut Off AIQ

Category 1st Round
General 618
OBC 616
ST 469
SC 504
इन्हें भी पढ़े :  UGC NET Cut off 2024: देखें Safe स्कोर कितने नंबर वाले का होगा सिलेक्शन

NEET 2024 AIQ Cut off Expected

NTA द्वारा नीत कट ऑफ 2024 को लेकर सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन जल्द ही प्राधिकरण द्वारा रिजल्ट और कट ऑफ जारी किया जाएगा नीचे दिए गए हैं बॉक्स में नीट 2024 एक्सपेक्टेड कट ऑफ देख सकते हैं।

Category 1st Round
General 610 – 630
OBC 605 – 625
ST 490 – 520
SC 510 – 540

NEET 2024 State Cut Off (सबसे कम कटक किस राज्य में रहती है)

आपको बता दे की नीत यूजी परीक्षा की कट ऑफ कोई फैक्टर पर निर्भर करती है इसलिए हर साल नीट के कट ऑफ राज्य के अनुसार बदलती रहती है। हालांकि इस बात का ध्यान रखना काफी महत्वपूर्ण है कि ऑल इंडिया कोटा या राज्य बार काउंसलिंग के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की नीट 2024 में प्रवेश उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अखिल भारतीय रैंक के आधार पर किया जाता है। एमबीबीएस सरकारी कॉलेज के रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल नीत कट ऑफ 2023 में भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस रोहतास की कट ऑफ सबसे कम गई थी। जिसका क्वालीफाइंग मार्क्स सबसे कम 7932 थी।

MBBS के लिए नेट में कितनी अंकों की आवश्यकता होती है?

ऑल इंडिया कोटा की बात कर रहे थे एमबीबीएस के लिए सरकारी तौर पर 15% सेट रिजर्व है बाकी 85% राज्य के कोटा के अनुसार सीट निर्धारित की गई है। एमबीबीएस में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार के द्वारा यह सवाल बार-बार पूछा जाता है कि एमबीबीएस के लिए नेट में कितने अंक चाहिए। आपको बता दे की नेट का कट ऑफ विभिन्न फैक्टर पर निर्भर करता है जैसे की परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार की संख्या, विभिन्न मेडिकल कॉलेज में सीटों की उपलब्धता और परीक्षा का स्तर।

इन्हें भी पढ़े :  UGC NET Cut off 2024: देखें Safe स्कोर कितने नंबर वाले का होगा सिलेक्शन

नीत कट ऑफ का मुख्य आधार यूजी मेडिकल सीटों के ऊपर निर्भर करता है।

  • 15% अखिल भारतीय कोटा सीटें
  • 85% राज्य कोटा सीटें
  • परीक्षा में उपस्थित तो उम्मीदवार की संख्या
  • परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के कठिनाई का स्तर
  • विभिन्न मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या

उम्मीदवार को बता दे कि नीट प्रवेश परीक्षा 2024 को लेकर ऊपर बताई गई कट ऑफ पिछले साल के जारी हुए कट ऑफ के एनालिसिस के आधार पर बताया गया है। अगर आपके मार्क्स ऊपर या नीचे होते हैं तो आपको घबराने की जगह अधिक प्रिपरेशन और सिलेक्शन की तैयारी करनी चाहिए। अगर आप नित परीक्षा 2024 की अपडेट पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टेलीग्राम चैनल से हमें ज्वाइन कर सकते हैं।

Pankaj Kumar
My name is Pankaj Kumar. I am the owner of news4hindi.com website. I have been working in the field of website development and blogging for 5 years. Be it website development or blogging, we have tried to provide better facilities and information to the customer in both the mediums. Our team tries to deliver news from the country and the world with their hard work and dedication. We need your support.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here