Thursday, July 25, 2024

Splendor XTEC 2.0 Lunch Date: हीरो ने लांच की नई स्प्लेंडर, 73kmpl काफी सस्ते में डिजिटल फीचर

Splendor XTEC 2.0 Lunch Date: हीरो ने लांच की नई स्प्लेंडर, 73kmpl काफी सस्ते में डिजिटल फीचर : हीरो के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर की नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। जिसमें 73kmpl माइलेज के साथ कोई सारे नए डिजिटल फीचर दिए जा रहे हैं। मोटरसाइकिल और स्कूटर के दुनिया का बादशाह हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर के इस नए वेरिएंट Spender XTEC 2.0 को 30 वर्षीय वर्षगांठ के उपलक्ष में लॉन्च किया है। आईए जानते हैं किसने स्प्लेंडर में सारे फीचर को

आपको बता दे की हीरो मोटोकॉर्प की Spender XTEC 2.0 न्यू जनरेशन की बाइक है। इसका लुक और डिजाइन क्लासिक रखा गया है जिसमें एलइडी हैडलाइट्स और एक एक साइज का सिग्नेचर 10 लैंप दिया गया है जब यह गाड़ी रोड में चलता है तो अलग ही लोक देखने में लगता है। इस मोटरसाइकिल के माइलेज की बात करें तो इसमें 73 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देगा।

इन्हें भी पढ़े :  Bajaj Freedom 125: दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च, देगा 300Km रेंज और कीमत बस इतनी

Splendor XTEC 2.0 में डिजिटल स्पीड मीटर और ब्लूटूथ

स्प्लेंडर प्लस स्टेक 2.0 को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि शहर और गांव दोनों में अच्छा एक्सपीरियंस देता है। जैसा कि हमने पहले बताया कि इस गाड़ी में आपको कई नए डिजिटल फीचर देखने को मिलेंगे। इस मोटर बाइक को चलाते वक्त आपके बेहतर एक्सपीरियंस के लिए फ्यूल मैनेजमेंट एक इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। इसके अलावा कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया है। फोन चार्ज करने के लिए इसमें आपको यूएसबी चार्जर का भी फीचर मिलता है।

इन्हें भी पढ़े :  Bajaj Freedom 125: दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च, देगा 300Km रेंज और कीमत बस इतनी

Splendor XTEC 2.0 में सुरक्षा और स्टाइलिंग

Splendor XTEC 2.0 Lunch Date: हीरो ने लांच की नई स्प्लेंडर, 73kmpl काफी सस्ते में डिजिटल फीचर
Splendor XTEC 2.0 Lunch Date: हीरो ने लांच की नई स्प्लेंडर, 73kmpl काफी सस्ते में डिजिटल फीचर

हीरो मोटोकॉर्प के मोटरसाइकिल में सुरक्षा फीचर की बात करें तो आगे की तरफ दमदार हेडलाइट दिया गया है जिसकी रोशनी काफी बेहतरीन है। इसके अलावा हजार्ड लाइट विकर्स, एक सपोर्टिव हजार्ड स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और एक बैक एंगल सेंसर भी दिया गया है। मोटरसाइकिल में यह सभी सेफ्टी फीचर्स आपके मोटरसाइकिल जर्नी को बेहतर बनाता है।

Splendor XTEC 2.0 में इंजन और पावरट्रेन

हीरो मोटर कॉर्प द्वारा लॉन्च की गई न्यू स्प्लेंडर प्लस स्टेक 2.0 को फिलहाल दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है मत ग्रे और ग्लास रेड। स्प्लेंडर में 100 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8000 आरपीएम पर 7.9 बीएफ की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 म का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि हीरो मोटोकॉर्प द्वारा लांच की गई यह मोटरसाइकिल अब तक की सबसे अधिक दमदार इंजन और सबसे अधिक माइलेज प्रदान करने वाला मोटरसाइकिल है।

इन्हें भी पढ़े :  Bajaj Freedom 125: दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च, देगा 300Km रेंज और कीमत बस इतनी

हीरो स्प्लेंडर एक्सटी 2.0 के फीचर जानने के बाद आपके मन में इसकी कीमत जानने की चाहत बढ़ रही होगी। आपको बता दे की हीरो मोटर कॉर्प द्वारा अपने 30 वर्ष के वर्षगांठ पर लॉन्च की गई इस मोटरसाइकिल की कीमत मात्र 82911 रुपए जो की एक्स शोरूम दिल्ली की है। इस कीमत पर यह मोटरबाइक इतने सारे फीचर के साथ आपको कैसी लगी नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

Pankaj Kumar
My name is Pankaj Kumar. I am the owner of news4hindi.com website. I have been working in the field of website development and blogging for 5 years. Be it website development or blogging, we have tried to provide better facilities and information to the customer in both the mediums. Our team tries to deliver news from the country and the world with their hard work and dedication. We need your support.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here