Saturday, September 7, 2024

Vivo V40 Price in India: सैमसंग को टक्कर देने वीवो का नया दो 50MP रियर कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा जल्द होगी लॉन्च जानिए कीमत और फीचर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo V40 Price in India: सैमसंग को टक्कर देने वीवो का नया दो 50MP रियर कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा जल्द होगी लॉन्च जानिए कीमत और फीचर : कैमरे के मामले में सैमसंग को टक्कर देने के लिए वीवो अपना नया फोन Vivo V40 लॉन्च करने जा रहे हैं। वीवो का यह पहला ऐसा वेरिएंट 5G स्मार्टफोन है, जिसमें ZEISS कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। वीवो अपने नए फोन मे ऑरा लाइट के दो 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दे रहा है।

वीवो अपने नए स्मार्टफोंस को भारत में लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दिया है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम Vivo V40 और Vivo V40 Pro है। वीवो इन 5G स्मार्टफोन को अगले महीने में लॉन्च कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको वो Vivo V40 Price in India के बारे में बात करेंगे।

Vivo V40 Price in India

वीवो Vivo V40 और Vivo V40 Pro दो वेरिएंट को अगस्त 2024 भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है। फिलहाल इस फोन को यूरोप में लॉन्च किया गया है। यूरोप में इसकी कीमत से कंपेयर करें तो भारतीय बाजार में Vivo V40 5G स्मार्टफोन की कीमत 52,999 रुपए हो सकती है। वही, वो के दूसरे वेरिएंट Vivo V40 Pro की कीमत 54,999 रुपए हो सकती है।

इन्हें भी पढ़े :  Infinix Note 40X 5G Launch Date: मात्र 10000 में 108MP कैमरा वाला आईफोन, धांसू डिजाइन और फीचर्स

Vivo V40 Specifications

Vivo V40 Price in India: सैमसंग को टक्कर देने वीवो का नया दो 50MP रियर कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा जल्द होगी लॉन्च जानिए कीमत और फीचर
Vivo V40 Price in India: सैमसंग को टक्कर देने वीवो का नया दो 50MP रियर कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा जल्द होगी लॉन्च जानिए कीमत और फीचर

वीवो का नया फोन v40 एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtoch OS 14 पर काम करेगा। इस 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। जिसमें रेजोल्यूशन 2800×1260 के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 नीट्स पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा। फोन 12GB रैम LPDDR4X और 512GB के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर वीवो स्नैप फोन में एड्रिनो 720 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप देने वाली है। जबरदस्त फोटोग्राफी के लिए दो 50 एंपियर कैमरा के साथ ZEISS कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

Name of Smartphone Vivo V40 & Vivo V40 Pro 5G 
Processor Adreno 720 GPU Snapdragon 7 Gen 3 Chipset
Display 6.78 Inch Curv AMOLED, 2800×1260 Resolution, 120Hz and 4500 Nites
Rear Camera 50MP + 50MP Main Lence and 2MP Micro Camera 
Font Camara 50MP
RAM and Storage 16GB RAM and 512GB Storage
Battery & Charger 5000mAh and 80W Fast Charging
Vivo V40 Price in India ₹ 52,999/-
Vivo V40 Lunch Date in India  August 2024
इन्हें भी पढ़े :  iPhone 16 Pro भारत में जल्द होगी लॉन्च, आईए जानते हैं इसके कैमरा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के साथ बहुत कुछ

Vivo V40 Processor

Vivo V40 Price in India: सैमसंग को टक्कर देने वीवो का नया दो 50MP रियर कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा जल्द होगी लॉन्च जानिए कीमत और फीचर
Vivo V40 Price in India: सैमसंग को टक्कर देने वीवो का नया दो 50MP रियर कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा जल्द होगी लॉन्च जानिए कीमत और फीचर

यूरोप में लॉन्च वीवो v40 में प्रोसेसर के तौर पर एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 12GB रैम दिया गया है। फिलहाल इस फोन के एक ही वेरिएंट सामने आए हैं भारतीय बाजार में किस प्रोसेसर के साथ लांच होगी यह देखने की बात है।

Vivo V40 Camera Setup

वीवो अपकमिंग हैंडसेट विवो V40 में 50 मेगापिक्सल का दो रीयर कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दे रही है। इसके साथ ही शानदार और जबरदस्त सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दे रही है। सबसे खास बात यह है कि वीवो का या पहले फोन जिसमें ZEISS कैमरा सेटअप देने जा रही है।

Vivo V40 Display and Design

फोन का डिजाइन काफी एक्सपेंसिव है पीछे की तरफ लंबा गोल उठा हुआ जिसमें ऊपर की तरफ दो कैमरा नीचे की तरफ एक माइक्रो कैमरा और बीच में रिंग लाइट दिया गया है। वही, फोन के डिस्प्ले की बात करें तो 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। जिसमें रेजोल्यूशन 2800×1260 के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 नीट्स पिक ब्राइटनेस सपोर्ट दिया गया है।

इन्हें भी पढ़े :  Tecno Spark 20 Pro 5G Price: 12000 से कम कीमत में 108MP कैमरा और 16GB रैम के साथ भारत में लॉन्च स्टाइलिश स्माटफोन

Vivo V40 Battery & Charger

वीवो अपने अपकमिंग फोन में 5000mAh की बैटरी दे रही है। जिसे चार्ज करने के लिए 80 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी। यूरोप में लॉन्च दावे के अनुसार इसका बैटरी बैकअप काफी लंबा होने वाला है। 80 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की मदद से फोन को 25 मिनट में 50% से ऊपर चार्ज कर सकती है।

Vivo V40 RAM & Storege

अगर आप हाई क्वालिटी वर्क जिसमें आपको अधिक पीडीएफ या वीडियो एडिटिंग जैसे कर या फिर आप स्मूथ गेमिंग चाहते हैं तो आपके लिए वीवो का अपकमिंग Vivo 40 5G स्मार्टफोन बेहतर साबित होगा। क्योंकि इसमें 12GB रैम LPDDR4X और 512GB के UFS 2.2 स्टोरेज दिया जाएगा।

Pankaj Kumar
My name is Pankaj Kumar. I am the owner of news4hindi.com website. I have been working in the field of website development and blogging for 5 years. Be it website development or blogging, we have tried to provide better facilities and information to the customer in both the mediums. Our team tries to deliver news from the country and the world with their hard work and dedication. We need your support.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon