लिवर सिरोसिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें लीवर के ऊपर घाव जैसी स्थिति बन जाती है जो लीवर के सबसे गंभीर स्थिति में से एक है।

लिवर सिरोसिस बीमारी होने का सबसे मुख्य कारण है पुराने शराब की लत और हेपेटाइटिस।

शरीर की स्किन या फिर आंखों का पीला होना लिवर सिरोसिस का संकेत हो सकता है।

लिवर सिरोसिस के सिम्टम्स में कुछ मरीजों को काफी कम भूख लगता है।

लिवर सिरोसिस जैसी बीमारी में लीवर की स्थिति काफी बुरी तरह से खराब हो जाती है। जिसके वजह से मरीज को काफी थकान और कमजोरी महसूस होता है।

अगर सामान से अधिक शरीर में सूजन और खुजली की परेशानी दिख रही है तो यह लिवर सिरोसिस इसकी ओर इशारा कर सकता है।

शरीर में खाना का पाचन सही ढंग से नहीं हो पता है मरीज को मतली और उल्टी जैसा भी महसूस होता है।

अगर आपके शरीर में ऊपर दिए गए सिम्टम्स दिखते हैं तो अवश्य ही Liver Cirrhosis की जांच करवानी चाहिए ताकि समय रहते इसका उपचार किया जा सके।