04 जून, 2024 को जहां एक तरफ पूरा देश लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की तरफ टकटकी लगाए बैठा हुआ था

उसी बीच एनटीए ने नीट यूजी 2024 रिजल्ट जारी कर सबको चौंका दिया.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक से ही रिजल्ट 04 जून की शाम को रिलीज कर दिया.

इस साल नीट यूजी कटऑफ काफी हाई गई है. उसके बावजूद 67 स्टूडेंट्स को 99.997129 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 मिली है

ज्यादातर स्टूडेंट्स नीट यूजी 2024 रिजल्ट को स्कैम मान रहे हैं. नीट यूजी 2024 परीक्षा को दोबारा आयोजित करवाने की मांग की जा रही है.

8 में से 6 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक, अन्य दो को 719, 718 अंक मिले हैं.

इस फोटो के वायरल होने के बाद से लोग नीट यूजी 2024 रिजल्ट में स्कैम यानी फ्रॉड होने की आशंका जता रहे हैं

NTA इस सवालों के जवाब देते हुए पुराने किताब सही उत्तर लिखे होने का हवाला देते हुए आपत्ति जताई। जिन छात्रों ने प्रश्न के पहले आंसर को टीक किया उन्हें भी पूरे नंबर दिए गए और जिन छात्रों ने आंसर के दूसरे ऑप्शन को टीक किया उन्हें भी पूरे अंक दिए गए।

जब लल्लनटॉप द्वारा रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर कहा गया कि क्या NTA नीट यूजी परीक्षा 2024 को रद्द करेगी।

अधिकारी द्वारा कहा गया कि अब हम एक बैठक करेंगे और ऐसी स्थिति के लिए उचित प्रोटोकॉल बनाएंगे। नेट परीक्षा 2024 को रद्द नहीं किया जाएगा बल्कि उसे सुधार किया जा सकता है।