Thursday, July 25, 2024

Bihar Govt Job: बिहार में सरकारी नौकरी की बहार, पंचायती राज विभाग में 15690 भर्तियां, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Govt Job: बिहार में सरकारी नौकरी की बहार, पंचायती राज विभाग में 15690 भर्तियां, यहां देखें पूरी लिस्ट : लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद, भाजपा की सरकार बनने जा रहे हैं। इसी बीच नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 10 लाख भारती जारी करने की घोषणा की थी। जो शायद पूरा होते हुए दिखाई दे रहा है। बिहार एसएससी और बीएससी के अंतर्गत पंचायती राज विभाग में कल 15690 रिक्त पदों पर भारती की घोषणा की गई है।

बिहार के युवा जो बिहार में Bihar Govt Job का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए बड़ी खबर है। क्योंकि इस बार बड़ी संख्या में भर्ती आ रही है। बिहार के पंचायती राज विभाग में 6 महीने के अंदर 15000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पंचायती राज विभाग मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के संकल्प के तहत 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है। इसी के तहत BSSC और BPSC द्वारा 15690 रिक्त पद जारी की गई है।

इन्हें भी पढ़े :  SSC MTS Recruitment 2024: एमटीएस और हवलदार की 8326 पदों पर भर्ती जारी, ऐसे करें आवेदन

15 हजार 610 पदों पर ऐसे होंगे भर्तियां

बिहार के पंचायती राज विभाग में कल 15690 पद पर भर्ती की जाएगी। इन नौकरियों में कुल स्थाई पदों की संख्या 4351 है, वही अस्थाई पदों की कुल संख्या 11259 है। जो भी होगा पंचायती राज विभाग में जाने को इच्छुक है वह इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये हैं स्थायी पद

  1. पंचायती राज पदाधिकारी- 112
  2. पंचायत सचिव -3525
  3. अंकेक्षक -28
  4. निम्नवर्गीय लिपिक-505
  5. कार्यालय परिचारी- 5
  6. जिला परिषद कनीय अभियंता – 104
  7. जिला परिषद में निम्वर्गीय लिपिक-72
इन्हें भी पढ़े :  SSC MTS Notification 2024: एमटीएस की नई भर्ती की नोटिफिकेशन जारी, जाने आवेदन कब से शुरू

ये रहे अस्थाई पद

  1. लेखापाल सह आईटी सहायक -7070
  2. अगला लेख
  3. तकनीकी सहायक -556
  4. कार्यपालक सहायक या डाटा इंट्री ऑपरेटर -3
  5. ग्राम कचहरी सचिव -1400
  6. ग्राम कचहरी न्यायमित्र- 2230

डाउनलोड पंचायती राज विभाग भर्ती नोटिस : Click Here

Join Telegram Group : Click Here

बिहार पंचायती राज मंत्री शुक्रवार को विभागीय कार्यों की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया किया कि उन्होंने बताया कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों और अंकेक्षकों की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी के माध्यम से होगी। पंचायत सचिव, निम्नवर्गीय लिपिक, कार्यपालक परिचारी और जिला परिषद में निम्नवर्गीय लिपिक की नियुक्ति बिहार कर्मचारी चयन आयोग बीएसएससी के माध्यम से की जाएगी। विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्ति पूरी होने से गांवों के विकास कार्य में और तेजी आएगी।

इन्हें भी पढ़े :  Bihar Govt Job News: बिहार के हेल्थ डिपार्टमेंट में 45000 पदों पर होगी भर्ती, असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 पोस्ट खाली
Pankaj Kumar
My name is Pankaj Kumar. I am the owner of news4hindi.com website. I have been working in the field of website development and blogging for 5 years. Be it website development or blogging, we have tried to provide better facilities and information to the customer in both the mediums. Our team tries to deliver news from the country and the world with their hard work and dedication. We need your support.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here